logo

महराजगंज तहसील सदर में "संपूर्ण समाधान दिवस" पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन समस्याएं*

महराजगंज।_

महराजगंज के *तहसील सदर* में शनिवार को *संपूर्ण समाधान दिवस* का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा* और *पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा* ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई की।

*मौके पर निस्तारित हुए कई मामले*
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आईं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। वहीं, जो प्रकरण तत्काल निस्तारित नहीं हो सके, उनके लिए *संबंधित विभागों* को निर्देश दिए गए कि वे *गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र समाधान* सुनिश्चित करें।

*समस्याओं का समाधान प्राथमिकता*
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा, _"संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें और जनता को राहत प्रदान करें।"_

*पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन*
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि कानून-व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी समस्या के लिए निसंकोच होकर पुलिस से संपर्क करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें और समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

17
9254 views