logo

बिहार के सभी आरटीपीएस तथा लोक शिकायत के जन सुविधाएं ठप



मधेपुरा
सचिवालय से लेकरअंचल, अनुमंडलों तथा सरकार के सभी विभागों में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (बीपीएसएम) के तहत कार्यरत बिहार के लगभग 25 हजार कार्यपालक सहायक व आईटी सहायक मानदेय वृद्धि की प्रमुख मांग को लेकर 3 व 4 अक्टूबर को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इस दौरान आज गांधी मैदान स्थित गांधी

मानदेय वृद्धि की मांग को ले आईटी व कार्यपालक सहायक सामूहिक अवकाश पर

जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हजारों कर्मी मार्च करते हुए गर्दनीबाग धरना स्थल तक गए। इसकी जानकारी बिहार प्रदेश कार्यपालक सहायक सेवा संघ (गोप गुट) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार और बीपीएसएम की हठधर्मिता के कारण आंदोलन की शुरूआत किया गया है, सामूहिक अवकाश

के पहले अनेकों पत्र दिये गये व सांकेतिक आंदोलनात्मक कार्यक्रम के वाबजूद मानदेय राशि में वृद्धि नहीं किया गया। बीपीएसएम लगातार झूठा आश्वासन देता रहा कि शासी परिषद की बैठक में मानदेय वृद्धि से संबंधित निर्णय होगा, लेकिन ऐसे कई बैठक हो गया, किन्तु कार्यपालक सहायकों व आईटी सहायकों का मानदेय वृद्धि नहीं किया गया। इससे भी बात नहीं बनी तो 6 अक्टूबर से भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। आशीष कुमार ने बताया कि आरटीपीएस तथा पीजीआरए के तहत पूरे बिहार में लगभग दो दर्जन से अधिक जन सुविधाओं का

काम संभालते है, जिसमें जाति, आवासीय, इनकम, म्यूटेशन, राशन कार्ड, चुनाव कार्य, वृद्धा पेंशन, कन्या उत्थान योजना जैसी जनहित की सेवा शामिल है। उक्त सभा को विधान पार्षद शशि यादव एवं एआईसीटीयू नेता रणविजय कुमार के द्वारा समर्थन दिया गया, यह कार्यक्रम गांधी मैदान में आदमकद बापू की प्रतिमा पर पुष्पाजलि करने के पश्चात शांतिपूर्वक मार्च करते हुए स्टेशन होते हुए गर्दनीबाग धरनास्थल पर पूरे बिहार राज्य के कार्यपालक सहायक एवं आईटी सहायक भाग लिया गया।

मो0 जसीम उद्दीन
सिटी रिपोर्ट 24 x 7

7
760 views