logo

विद्युत कार्यालय घेराव, संपन्न

विद्युत कार्यालय घेराव, संपन्न


छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि व बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण मंहगी बिजली बिल खरीदने मजबूर जिससे जनता के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जिसको संज्ञान में लेते हुए जनहित में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आह्वान में जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार भाटापारा के अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे निर्देश पर बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के मार्गदर्शन एवं युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय घेराव कर, प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीति के विरोध में बिजली ऑफिस कार्यालय चांदन का घेराव किया गया जहां सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल रह कर कार्यक्रम को सफल बनाए है,
इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक के साथ, मिथलेश डडसेना, जान मोहम्मद खान, धनीराम नाग, हेमलाल पटेल, नंदकुमार डडसेना, राम डडसेना, चंद्रशेखर नायक, जीवर्धन पटेल, आसिफ खान, राम कुमार नायक, महेंद पटेल, बिजेंद्र पालेश्वर, इतवारी साहू, अनिल यादव, गोपी साहू, शुशील साहू, मंगलू राम, प्रमोद साहू, गजेंद्र ठाकुर, दिगेश यादव, भूपेश दीवान, प्यारी डडसेना, किशोर साहू, टेकराम डडसेना, गोविंद निर्मलकर, हृदय डडसेना, खिलेश्वर यादव, टीकम ठाकुर, गौतम पटेल, जीवन लाल, मेघनाथ, रामचरण डडसेना, पुनी राम साहू, संतोष पटेल, नंदकुमार पटेल, छत राम, विनोद मुखर्जी, नागेश्वर नायक, केशव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, वरिष्ठ गण, आमजन, माता बहन शामिल रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान की है l

12
830 views