योजनाओं से वंचित नट मुसहर के लोगो ने SDM को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी - आराजी लाइन तहसील राजातालाब सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर क्षेत्र के महमद पुर नट बस्ती, भाऊपुर, मुसहर बस्ती की महिलाओं और पुरुषों ने जमीन के पट्टे और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर गत घरौनी और नट बस्ती महमद पुर के परिवार के पास आवासीय जमीन राशन रहने के लिए आवास और पानी पीने के लिए जैसे विभिन्न मागे रखे और अभी इस समय महमद पुर नट बस्ती के लोगों की दयनीय स्थिति है। बे मौसमी बरसात होने के कारण जीवन यापन करने में कठिनाई आ रही है। जब SDM सर से रसूलिया ने अपनी दुख दर्द बताया तो SDM सर तुरंत महमद पुर के नेकपाल, सप्लाई स्पेटर, राशन विभाग, आरजीलाई, बीडीओ, को आदेश दिया कि जांच कर पीड़िता को राशन आवास जमीन उपलब्ध कराया जाय।
नट बस्ती मुसहर बस्ती के
रसूलिया ,रानी, सरिता, नेक मोहम्मद, आशा, उर्मिला, प्रेम आदि महिला उपस्थित थे। सामाजिक संगठन SUSS NSSS के साथी अनिल कुमार, प्रीति, रूपा आदि उपस्ति थे