logo

कचहरी परिसर में शिरीष कुमार मेहरोत्रा का तूफानी दौरा, वकीलों ने किया जोरदार स्वागत

कचहरी परिसर में शिरीष कुमार मेहरोत्रा का तूफानी दौरा, वकीलों ने किया जोरदार स्वागत

बदायूं।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने आगामी चुनाव को लेकर शनिवार को बदायूं कचहरी परिसर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ एवं नवागत अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

कचहरी में पहुंचने पर वकीलों ने उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया। बाद में उन्होंने वकीलों के चैंबर में अल्प बैठक की और अधिवक्ताओं की समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में वे अधिवक्ताओं के साथ खड़े रहेंगे और उनकी हर समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर रहेंगे।

मेहरोत्रा ने कहा कि जब-जब वकील समाज किसी भी समस्या से जूझेगा, वे उनके सुख-दुख में बराबर साझीदार रहेंगे। पूर्व अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने वकीलों की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर समाधान कराया है।

इस मौके पर उन्होंने कई नए अधिवक्ताओं को सीपीओ सर्टिफिकेट वितरित किए और बैंड सेरेमनी भी संपन्न कराई।

वकीलों ने भी एक स्वर में विश्वास जताया कि पूरा अधिवक्ता समाज शिरीष कुमार मेहरोत्रा के साथ खड़ा है और आगामी चुनाव में उन्हें बड़ी सफलता दिलाकर ही रहेगा।

इस दौरान उनके साथ बरेली से आए डॉ. बनकेश शर्मा, एडवोकेट कृष्णा कुमार गंगवार, राजेश गुप्ता, एडवोकेट शिव शंकरपाल, दीपक मोहर, सृष्टि शर्मा समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

13
1256 views
3 comment