logo

मंगलौर सराय अजीज के 12 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा

मंगलौर। पुरानी रंजिश के चलते एक दर्जन आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट करने, तोड़फोड़ करने व महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए कपड़े फाड़ने के मामले में पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। नगर के मोहल्ला सराय अजीज निवासी नैयर हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपियों ने 13 अगस्त को उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया था। मोहल्ले के मौजिज लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। लेकिन आरोपी तभी से उनसे रंजिश रखते चले आ रहे हैं। 23 सितंबर की सुबह आरोपी उसके घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौच करने लगे जिसका उसके चचेरे भाइयों ने विरोध किया तो आरोपी उस समय तो चले गए लेकिन थोड़ी देर बाद ही आरोपी एक राय होकर उसके चचेरे भाइयों को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए और हमला कर दिया। उसके भाइयों ने बामुश्किल घर में घुसकर जान बचाई। इस दौरान उसकी माता ने इन दोनों भाइयों को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके चचेरे भाई व उसकी माता के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी माता के साथ अश्लील हरकतें करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपियों ने घरों में तोड़फोड़ भी की जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नोरिस, माजिद, जफर, मजीद, नाजिर, फिरोज उर्फ सोनू, आजाद, अमन, अनवर, नाजिम, कुर्बान व अब्बास निवासी गण मोहल्ला सराय अजीज थाना मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

1
120 views