मिशन शक्ति 5.0” के तहत आयोजित हुआ पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम।
बाराबंकी। “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के अंतर्गत किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इस्माइलपुर देवां एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, देवां में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण से जुड़े विषयों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में महिला अथवा बच्चा अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकता है, इसके लिए आवश्यक व्यवहारिक सुझाव व उपाय साझा किए गए।
कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन बाराबंकी टीम की ओर से सुश्री कंचन सोनकर (काउंसलर) एवं सुश्री जीनत बेबी (केसवर्कर) भी उपस्थित रहीं।“मिशन शक्ति” के इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में आत्मविश्वास जगाना तथा उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर सजग व सशक्त बनाना है।