logo

◻️आहोर: बेमौसम बारिश, गर्मी से मिली राहत, फसलों कोपहुंचा नुकसान.......


◻️किशनगढ़ कस्बे व मोहिवाडा कस्बे में सड़कों पर भरा पानी, पानी भर जाने से अवागमन में आई समस्या, उपखंड मुख्यालय सहित गांवों में दोपहर को बारिश का दौर हुआ शुरू, जिससे आमजन को गर्मी और उमस से मिली राहत, बेमौसम बारिश से फसलों को पहुंच रहा नुकसान, खेतों में मूंग, बाजरा, ग्वार आदि फसलों को पहुंचा नुकसान, जवार की फसल में भी नुकसान की आशंका, फसलों में नुकसान से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी।

2
433 views