logo

सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी लापता, पुलिस जांच में जुटी*

*

*बोकारो :* झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की पलिहारी गुरुडीह पंचायत की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी (26) पिछले दो दिनों से लापता हैं। उनके गायब होने से परिवार चिंतित है और इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सपना कुमारी घर लौटीं। दोपहर में वे फिर से घर से निकलीं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

*पति ने दर्ज कराई शिकायत*

सपना के पति आशीष कुमार ने गोमिया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द खोजबीन की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है।

28
8050 views