मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
सीतापुर। उत्तर प्रदेश मे महिला अपराधों के विरुद्ध सरकार द्वारा मिशन शक्ति का पांचवा चरण चलाया जा रहा है जिसके तहत गांव व शहरों की महिलाओं, स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के बारे मे जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे शनिवार को तम्बौर कस्बे के सबसे प्रतिष्ठित रामपाल सिंह,रामकिशोरी देवी इंटर कॉलेज मे स्थानीय पुलिस ने छात्राओं को महिला अपराधों व उनके अधिकारों के लिए सरकार के सहयोग की जानकारी साझा की। तम्बौर थाने की महिला आरक्षी पूजा राय ने छात्राओं को अपराध से सुरक्षा, आत्मरक्षा, व सरकार की योजनाएं तथा हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जानकारी दी जिसमें वुमेन पॉवर लाइन 1090, मुख्य्मंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 के बारे मे बताया महिला आराक्षी पूजा राय के मुताबिक यह सभी नम्बर टोल फ्री जो मोबाइल में बिना पैसे के आवश्यकता पड़ने पर कॉल कर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा आत्मरक्षा के गुण बताए गए। कार्यक्रम अभियान मे कॉलेज प्रबंधक ओमप्रकाश वर्मा के अलावा थाना प्रभारी ब्रजेश राय, चौकी प्रभारी अमित दुबे आदि मौजूद रहे।