logo

ईथॉस हॉस्पिटल की टीम ने डॉक्टर प्रीमियर लीग सीजन -2 में दर्ज की शानदार जीत।

कोटा। डॉक्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में ईथॉस हॉस्पिटल की टीम ईथॉस वॉरियर्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से विजय का परचम लहराया। जानकी देवी क्रिकेट स्टेडियम, बारां रोड पर खेले गए टी–20 मुकाबले में ईथॉस वॉरियर्स ने गोयल ग्लैडिएटर्स को छह विकेट से पराजित किया।
ईथॉस वॉरियर्स के कप्तान डा. बृजमोहन ने बताया कि गेंदबाज़ों ने सटीक और अनुशासित गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गोयल ग्लैडिएटर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 74 रन पर सिमट गई।
डा. रोहित दाधीच ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईथॉस वॉरियर्स की टीम ने कप्तान डॉ. ब्रजमोहन (चेस्ट फिज़िशियन, ईथॉस हॉस्पिटल) के नेतृत्व में बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और मुकाबला छह विकेट से अपने नाम किया।
ईथॉस हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने इस अवसर पर कहा कि “ऐसे टूर्नामेंट न केवल चिकित्सकों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाते हैं, बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

5
40 views