logo

महिला कल्याण विभाग के द्वारा राजकीय महिला इंटर कॉलेज ब्लॉक जामों की " छात्राओं ने सीखा पर्सनल सेफ्टी का ज्ञान"

××××× *महिला कल्याण विभाग*×××××
××× *हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन*××× *स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार** *"मिशन शक्ति 5.0"*
*जनपद अमेठी, दिनांक 04 अक्तूबर 2025*
____________________________________
* आज दिनांक 04/10/2025 को *श्री सात्विक श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जामों, ब्लॉक जामों जनपद अमेठी में *"मिशन शक्ति अभियान" थीम -"पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस "* के अंतर्गत *प्रधानाचार्या श्रीमती गीता श्रीवास्तव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जामों, जनपद अमेठी की उपस्थिति में महिला कल्याण विभाग द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में उपस्थिति सभी महिलाओं को *मिशन शक्ति 5.0* का फोल्डर एवम पैंपलेंट देकर कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया तथा ब्लॉक स्तर कार्यक्रम में उपस्थिति मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम *Hub for Empowerment of Women (HEW)* के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों , महिलायों की सुरक्षा, संरक्षण अधिकारों, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जेंडर विशेषज्ञ राकेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया की *कोई महिला या बच्चा विभिन्न नकारात्मक परिस्थितियों में अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा कैसे करें?* कार्यक्रम के दौरान डीएमसी ऋषि कुमार द्वारा *समस्त हेल्पलाईन नंबर्स यथा- महिला हेल्पलाइन 181,एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्प लाइन 1930 , वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 तथा अधिनियमों यथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम,बाल विवाह,घरेलू हिंसा अधिनियम और कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओ का प्रचार - प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम कराया गया*।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या गीता श्रीवास्तव, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन कार्मिक डीएमसी ऋषि कुमार,जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव ,सहायक अध्यापिका जया तिवारी,प्रीति गुप्ता,रीना सिंह प्रवक्ता वंदना चौहान, छात्राएं एवम महिलाएं आदि सम्मिलित हुए।

26
1460 views