एन एच43 बायपास रोड जमगहना स्थित किसानों की नीजी भुमि पर गैस पाइपलाइन डाला जा रहा था किसानों ने मौके पर जाकर सीमांकन तक रोक लगाया।
ब्रेकिंग न्यूज@जमगहनाN.H.43 बाईपास रोड जमगहना में किसानों की नीजी भुमि और फसल पर जेसीबी मशीन चलाकर गैस पाइपलाइन डाला जा रहा था किसानों ने मौके पर जाकर रोक लगाया एनएचआई और गैस कम्पनी के कर्मचारियों अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया मौका जांच कराकर जब तक एन एच43 बायपास रोड की सीमांकन न हो जाए तब तक तात्कालीन रोक लगाया गया मौके पर प्रभावित सभी भूमि स्वामी विरशा मुंडा चौक से उरूमदूगा सीमा तक के किसान, सरपंच,पंच,जनप्रतिनिधि पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे किसानों ने कहा है जल्द ही मा०भईया लाल राजवाड़े जी पुर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं वर्तमान विधायक महोदय बैकुंठपुर कोरिया,जिला कलेक्टर कोरिया,एसडीएम बैकुंठपुर, तहसीलदार पटना,पटवारी आर आई,ग्राम पंचायत, जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर समस्या की समाधान हेतु निवेदन किया जाएगा ताकि गैस पाइपलाइन नीजी कृषि भुमि पर डालने से रोक लगे किसानों ने यह भी कहा है हमें सरकारी भुमि पर गैस पाइप लाइन डालने से कोई आपत्ति नहीं हैं।