हांसी में होगा हास्य कवि सम्मेलन।
हांसी हरियाणा में 8अक्टुबर को,सांयकाल एक हास्य कवि सम्मेलन होगा। अग्रबंधु परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया ने जानकारू देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंति के उपलक्ष्य में हांसी में हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमे कानपुर से पद्म श्री सुनील जोगी, दिल्ली से राजेश चेतन व दीपक सैनी, ईटानगर से गौरव चौहान व नैनीताल से गौरी मिश्रा श्रोताओ का अपनी कविताओं सो भरपूर मनोरंजन करेंगे। इस आयोजन में प्रवेश शुल्क मुफ्त पास के आधार पर जा रहेंगे।