
अभिनव विद्यालय में आयोजित हुआ पंख कैरियर मेला
मेरठ - अभिनव विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राजरानी के दिशानिर्देशन में पंख करियर मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री शशि भूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मेरठ द्वारा किया गया।आपके द्वारा करियर के सभी आयामों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई इसके अलावा उनकी अभिरुचि के संबंध में एक प्रश्नावली भी भरवाई गई। इनके साथ ही श्री जय भगवान काउंसलर क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मेरठ ने भी रोजगार परक जानकारियों से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया। पंख रोजगार मेले में श्रीमती पूनम चौधरी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ ने रोजगार पाने के स्थान पर रोजगार देने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। रोजगार मेले में पंख पोर्टल के जिला नोडल श्रीमती हेमलता, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल खिवाई और और श्री नेम सिंह जी ने भी बच्चों के साथ रोजगार संबंधी विषयों पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन श्री महेश गुप्ता ने किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया।श्रीमती नैनसी विद्यालय नोडल पंख करियर विभाग ने कार्यक्रम की कुशल व्यवस्था की।