logo

राजस्व रिकॉर्ड में तीस वर्षों से दर्ज गलत नाम आखिरकार हुआ सही, राहत लाया बिजनोल में लगा ग्रामीण सेवा शिविर

राजस्व रिकॉर्ड में तीस वर्षों से दर्ज गलत नाम आखिरकार हुआ सही, राहत लाया बिजनोल में लगा ग्रामीण सेवा शिविर

राजसमंद। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर ने एक बार फिर अपनी सार्थकता साबित की है।

तहसील नाथद्वारा की सबसे अधिक दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बिजनोल के राजस्व ग्राम खेडी निवासी जीवननाथ पिछले 30 वर्षों से अपने पिताजी के नाम की त्रुटि के कारण विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे।

राजस्व रिकॉर्ड में उनके पिताजी का नाम ‘लछमननाथ’ दर्ज था, जबकि अन्य सभी दस्तावेजों (राशन कार्ड, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, बिजली कनेक्शन आदि) में ‘छगननाथ’ दर्ज था। इस विसंगति के कारण जीवननाथ और उनका परिवार लंबे समय से परेशान था।

राज्य सरकार के ग्रामीण सेवा शिविर की सूचना मिलने पर जीवननाथ ने आशा के साथ पंचायत मुख्यालय बिजनोल में आयोजित शिविर में अपनी समस्या रखी।

शिविर के सह-प्रभारी तहसीलदार नाथद्वारा श्री हस्तीमल महात्मा ने उनकी व्यथा को गंभीरता से सुना और मौके पर ही राजस्व विभाग की टीम से प्रार्थना पत्र, दस्तावेज एवं जांच रिपोर्ट तैयार करवा कर आदेश पारित किए।

जीवननाथ को आदेश शिविर स्थल पर ही हाथों-हाथ प्रदान किए गए।
इतना जटिल कार्य अपने ही गांव में, एक ही दिन में पूरा हो जाने से जीवननाथ ने राहत की सांस ली।

30
1178 views