logo

जनपद हरिद्वार की तहसील लक्सर के ग्राम ने नेहन्दपुर में अवैध खनन की प्राप्त शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 2 स्टोन क्रेशर सीज

हरिद्वार 3 अक्टूबर 2025- जनपद हरिद्वार की तहसील लक्सर के ग्राम ने नेहन्दपुर में अवैध खनन की प्राप्त शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दिए आगे निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी लक्सर, जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में खनन तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मैसर्स लिमरा स्टोन क्रेशर को सीज करतेभुए ई-रवन्ना पोर्टल बंद कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त तहसील भगवानपुर के ग्राम दौलतपुर उर्फ बुधवा शहीद में स्थित मैसर्स राज स्टोन क्रेशर जो बिना नवीनीकरण के संचालित किया जा रहा था, की प्राप्त शिकायत के क्रम में तहसीलदार भगवानपुर व जिला खान अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचक सीज करते हुए उसका मेन गेट भी सील कर दिया गया।

12
505 views