logo

श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर 50 वे स्वर्णिम वर्ष की लीला के अंतिम दृश्य सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरण करके राजतिलक कर सम्मानित किया गया।

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
श्री रामलीला रंगमंच मायापुर पर 50 वे स्वर्णिम वर्ष की लीला के अंतिम दृश्य राजतिलक को दिखाया गया इस खुशी में हनुमान जी के पात्र नवीन कुमार ने भगवान राम की भक्ति में झूम कर और कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने भगवान के जयकारे के साथ तालिया बजाकर खुशियां मनाई , साथ ही पण्डित भरत पोखरियाल जी, कृष्ण चंद जी आरती वाले , मुख्य दिग्दर्शक गौरव कालरा, संरक्षक चोखेलाल जी ओर पत्रकार रोहित वर्मा जी को स्मृति चिन्ह देकर तथा तीनों दिग्दर्शक और सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरण करके राजतिलक पर सम्मानित किया गया।

57
2658 views