
हरिहर मंदिर प्रांगण में गरबा-डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
पंचकुला। 04/10/25 : सेक्टर 12 ए स्थित यंगस्टर योग ग्रुप की ओर से 1 अक्टूबर की शाम को हरिहर मंदिर प्रांगण में गरबा-डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। क्लास इंचार्ज डॉ. शिव प्रशार और गीता यादव ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना का मधुर गायन मीनाक्षी कुंद्रा ने किया, जबकि पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन उषा रावत जी ने किया। महिलाओं की मनमोहक डांडिया प्रस्तुति का कोरियोग्राफ नीलिमा पसरीजा ने किया, वहीं पुरुषों का जोशीला भांगड़ा नृत्य गौरव गोयल जी के निर्देशन में हुआ। पलक सुखीजा ने रैम्प वॉक का आयोजन किया और सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण भी दिया।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि योग के ज्ञानी कर्नल सुरेंद्र आनंद और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशि, पतंजलि जिला प्रमुख श्री प्रेम आहूजा जी और उनकी पत्नी श्रीमती अमिता आहूजा के साथ, योग शिक्षक विनोद बजाज जी और उनकी पत्नी श्रीमती सरोज जी के साथ तथा समाजसेविका सुनीता गर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
पूरे आयोजन में एडमिन मधु और इंदु वर्मा के विशेष प्रयास रहे। श्रीमती किरण बाला जी ने भी रौनक लगाई।
समारोह में स्नैक्स, कॉफी और रात्रिभोज की सुंदर व्यवस्था की गई। प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए डांडिया किंग और डांडिया क्वीन की उपाधियाँ प्रदान की गईं।कक्षा संचालकों ने विशेष धन्यवाद प्रकट किया –
श्री रमेश गुप्ता जी, श्री मोहन सैनी जी, श्री भीम सैन कक्कड़ जी, श्री राजनीश चौधरी जी, श्री दीपक पसरीजा जी, श्री हरिओम जी, श्रीमती मंजू कक्कड़ जी, श्रीमती रेखा गुप्ता जी, श्रीमती किरण गुप्ता जी, श्रीमती प्रिंसी, श्रीमती आशा जी, श्रीमती अरुणा जी, श्रीमती मीना चौधरी, श्रीमती संध्या जी, श्रीमती अरुणा गर्ग, ऋतु जैन।
स्थानीय निवासियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल त्योहारों की रौनक बढ़ाते हैं बल्कि आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को भी जीवंत रखते हैं।