
कोटा में अजमीढ़ जयंती महोत्सव का शुभारंभ: परिचय सम्मेलन से हुई शुरुआत
कोटा।मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार पंचायत की ओर से महाराज अजमीढ़ जयंती महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ हुआ। श्रीनाथपुरम डी-1 स्थित स्वर्णकार सभा भवन में शुरू हुए इस तीन दिवसीय महोत्सव में विविध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत अध्यक्ष भुवनेश सोनी ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत समाज के युवक-युवतियों को जोड़ने वाले परिचय सम्मेलन से की गई। इस मौके पर 200 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर परिचय दिया। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा उपस्थित रहे , कार्यक्रम को भव्य बनाने में महामंत्री नरेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष जगदीश सोनी और सहमंत्री पंकज सोनी का विशेष सहयोग रहा।
महिला मंडल की प्रस्तुतियाँ रहेंगी आकर्षण
रविवार को महिला मंडल द्वारा रंगारंग गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, शाम 4 बजे फैंसी ड्रेस शो और उसके बाद एकल नृत्य प्रतियोगिता होंगी। बच्चों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी इस दिन का मुख्य आकर्षण रहेगी।
शोभायात्रा से गूँजेगा उत्सव
अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सोमवार को केशवपुरा स्थित शिव शक्ति व्यायामशाला से स्वर्णकार सभा भवन तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उपाध्यक्ष ललित सोनी(मेवाडा) ने बताया कि पारंपरिक वेशभूषा में समाजबंधु बैंड-बाजों और आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण का संदेश देगा।
समाज एकता का प्रतीक
अध्यक्ष भुवनेश सोनी ने कहा कि अजमीढ़ जयंती महोत्सव समाज में एकता, परंपराओं के संरक्षण और नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण संदेश देता है।
स्वर्ण सेना अध्यक्ष डॉ. पंकज सोनी ने बताया कि महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने की पूरी तैयारियाँ की गई हैं।