logo

श्री सुदर्शन समाज दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता रानी का विसर्जन जुलूस निकल गया I

श्री सुदर्शन समाज दुर्गा उत्सव समिति

सुदर्शन बाल मंदिर झर्रा टिकुरिया द्वारा माता रानी का विसर्जन जुलूस निकल गया I शास्त्री चौक में महाआरती की गई I गाजे बाजे के साथ महिलाओं बच्चों और युवाओं ने नाच गाकर विसर्जन किया I कमेटी से जय मलिक, निक्की अर्खेल, निक्की बिरहा, प्रियांशु मलिक, सोनू मलिक, साहिल, प्रदीप सोनखरे, राजा सोनखरे, संजय अर्खिल,आदि नागरिक उपस्थित रहे

11
933 views