logo

मानवता का परोपकारी उदाहरण — बाँदा रोटी बैंक का सेवा कार्य

बाँदा:
मानवता की मिसाल पेश करते हुए बाँदा रोटी बैंक ने आज एक बार फिर सराहनीय कार्य किया।
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को शाखा प्रमुख मढ़िया नाका श्री मोहम्मद याक़ूत को सूचना मिली कि कमलेश कुमार (निवासी मोहल्ला मढ़िया नाका) के पिता की तेरहवीं कार्यक्रम से लगभग 100 लोगों का भोजन बचा है।

उन्होंने तुरंत टीम के साथ संपर्क कर यह भोजन ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया।
इस नेक कार्य में संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष रिज़वान अली, सचिव मोहम्मद इदरीश और शाखा प्रमुख मोहम्मद याक़ूत शामिल रहे।

45
98 views