logo

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड झारखंड और दिल्ली के टीमो के बीच तीन दिवसीय टी - 20 क्रिकेट टुनामेन्ट का हुआ आगाज

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड झारखंड के तत्वाधान में , झारखंड राज्य और दिल्ली राज्य के टीमों के बीच तीन दिवसीय दृष्टिबाधित द्विपक्षीय क्रिकेट मैचों का श्रृंखला के लिए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन आज दिनांक 4 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को अपराह्न 2:30 बजे जमशेदपुर के टेल्को स्थित टाटा मोटर्स क्रिकेट ग्राउंड में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने विधिवत रूप से किया । मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला खेल संयोजक एवं सरायकेला खरसावां जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्याम कुमार शर्मा , झारखंड के दृष्टिबाधित फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने दृष्टिबाधित क्रिकेट का उद्घाटन स्ट्रोक खेलकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खराब मौसम के कारण तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला प्रभावित हुई, जिससे खेल के मैदान की स्थिति खराब हो गई और मैदान पर एक विशेष ध्वनि वाली गेंद को घुमाया गया ताकि खेल सुनने और खेलने के लिए जगह अच्छी हो। तीन मैचों की श्रृंखला में कल 5 अक्टूबर 2025 दूसरे दिन रविवार को दो मैच और तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को फाइनल मैच होना सुनिश्चित है। उद्घाटन मैच झारखंड ए और दिल्ली टीम भी के बीच एक दोस्ताना मैच था, जिसमें शुरुआत के लिए पांच ओवर का संयुक्त टीम मैच खेला गया था, जिसमें झारखंड ने 44 रन बनाए, जिसमें टीम बी1 श्रेणी के खिलाड़ी रविंदर ने सर्वाधिक 28 रन और निशेत बारा ने बी3 श्रेणी 12 रन बनाए। दिल्ली की ओर से उनके कप्तान मुन्ना ने सर्वाधिक 26 रन का स्कोर बनाया, जिसमें बी1 श्रेणी के खिलाड़ी विवेक कुमार ने 10 रन का स्कोर किया। मेहमान टीम नेम मेजबान टीम को पांच चरणों से पराजित किया। आयोजन को सफल बनाने में झारखंड टीम के प्रशिक्षक पवन और तिरलोचन झा ने पूरी टीम के साथ मिलकर पिच को पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले आधिकारिक उद्घाटन के लिए तैयार किया। मैच के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि कुणाल सारंगी ने अपने जीवन में पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट खेलकर उसे अनुभव किया इस दौरान उन्होंने बैटिंग और बोलिंग दोनों ही किया इस नए अवसर को पाकर भी काफी रोमांचित हुए।अपने संबोधन में उन्होंने कहा ईश्वर ने उन्हें नजर दिए हैं इसके बावजूद उन्हें खेलने में कठिनाई हो रही थी जबकि जिन खिलाड़ियों को दृष्टि दोष है उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया उनके खेल प्रतिभा को देखकर वह काफी रोमांचित और उत्साहित हुए उन्हें यह जानकर भी काफी प्रसन्नता हुई झारखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे हैं साथ ही मेहमान दिल्ली टीम में भी कई बेहतरीन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति बनी हुई है दोस्ताना मैच बहुत ही रोमांच कौन रहा । उन्होंने खेल के सफल आयोजन हेतु क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड झारखंड राज्य के अध्यक्ष विवेक कुमार को विशेष रूप से शुभकामना दिया एवं सहयोग का आश्वासन दिया। उपस्थित खिलाड़ियों को आने वाले अंतरराष्ट्रीय मातु की शुभकामना दिया।
द्विपक्षीय दृष्टि बाधित क्रिकेट मैच के श्रृंखला में मेजबान राज्य की दो टीमें और मेहमान राज्य की दो टीमें और 10 तकनीकी अधिकारी योगदान दे रहे हैं।

3
251 views