कुशीनगर जिले में भारी बारिश से किसानो को भारी क्षति और विजली गुल
आज दिनाक ०४/१०/२५ को भारी बारिश और आधी से किसानो की फसलों को काफी नुकसान हुआ है और तेज आधी के कारण बहुत से पेड उखड़ गये है । उखड़े हुए पेड़ विजली के पोल पर गिर गये जिससे बिजली गुल है । कई जगहो पर विजली गिरने की खबर है इस भंयकर बारिश और तुफान के कारण जनजीवन काफी अस्त व्यस्त है ।