
परसुडीह से दोस्तों के साथ मेला घुमने निकला बिसु का शव बरामदगी में पुलिस ने 3 आरोपियों को भेजा जेल
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी डुंगरी टोला का रहने वाला बिसु मुर्मू (22) 27 सितंबर की शाम अपने दोस्तों के साथ मेला घुमने के लिए घर से निकला हुआ था. घटना के तीन दिनों के बाद सुंदरनगर पुलिस ने उसका शव जोड़ा तालाब से बरामद किया था. इस मामलें में परसुडीह पुलिस ने घटना के तीनों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है.
परसुडीह थाने में की थी लापता की शिकायत
घटना के बाद परिवार के लोगों ने 27 सितंबर को ही परसुडीह थाने में जाकर लापता की शिकायत दर्ज करायी थी. उसका शव 29 सितंबर को सुंदरनगर के तुरामडीह जोड़ा तालाब से बरामद किय गया था.
इन दोस्तों को भेजा गया है जेल
बिसु मुर्मू 27 सितंबर को अपने हलुदबनी डुंगरीटोला के रहने वाले दोस्त दुर्गा सोरेन, शिवा टुडू उर्फ दशमत टुडू और राजेश मुर्मू उर्फ राजेश माहली के साथ बाइक से मेला घुमने की बात कहकर निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों को सुंदरनगर पुलिस ने शव बरामदगी के बाद ही हिरासत में ले लिया था. मामला परसुडीह का होने के कारण तीनों को परसुडीह पुलिस के सुपुर्द कर दिया गय थ.
दोस्तों ने घर पर नहीं दी थी जानकारी
बिसु का शव बरामद होने के बाद मामला खुला था और सुंदरनगर पुलिस ने उसके तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद मामला खुला था कि स्नान करने के दौरान ही कुछ विवाद हुआ था. जोड़ा तालाब में वह डूब गया है इसकी जानकारी भी दोस्तों ने परिजनों से छिपाई थी. अब पुलिस को लग रहा है कि कहीं आपसी रंजिश में उसे रास्ते से तो नहीं हटा दिया गया है.
बिसु को आता था तैरना
शव तुरामडीह के जोड़ा तालाब से बरामद किया गया था. यह तालाब रास्ते में ही पड़ता है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों दोस्त स्नान करने के लिए तालाब के पास ठहरे होंगे. इसमें बिसु पानी में तैरना भी जानता था. ऐसे में उसकी डूबने से मौत नहीं हो सकती है. उसे तैरना आता था.