झारखण्ड : बोकारो पुलिस प्रशासन सुस्त चोर तंदुरुस्त....
बोकारो प्रशासन सुस्त चोर तंदुरुस्त ये कहावत बोकारो जिले में पूरी तरह से सार्थक मानी जा रही है.ताज़ा मामला इस पूजा के दराम्यान सेक्टर 4 स्थित एक छोटे से दुकान मात्र सेक्टर 4 थाना से 500 मीटर दूर एक दुकान का है जिसे फोर थाना में डकैतो ने पूरी फुर्सत के साथ लूट लिया है और फोर थाना कान में तेल डाली सुस्त बैठी रही. जो अपने आप में झारखण्ड जैसे राज्य के लिए दुखद है.ताज़ा मामला सेक्टर 4 थाना बोकारो इस्पात नगर से है. चोरो ने सोनू कुमार की एक दुकान को बड़ी ही फुरसत के साथ एक एक कर कल 03 अक्टूबर की रात को लूट लिया. करीब एक लाख से भी अधिक की सम्पति लूट ली गई और फोर थाना चुपचाप सोया रहा. ये बोकारो पुलिस की कार्यशैली के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर रही है. जिसमे उसके नाक के निचे चोड़ अपनी दादागिरी दिखा कर चुनौती दे रहे हैं और प्रशासन मुंह देख रही हैं. जो बहुत ही दुःखद है. जो बोकारो पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा कर रही है. अब देखना है की बोकारो पुलिस क्या कर रही है.सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क परिवार झारखण्ड.