जिलाधिकारी ने तहसील में नियमित रूप से न्यायालयों का संचालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, कार्यालयों की कार्यप्रणाली तथा जनसुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने तहसील में नियमित रूप से न्यायालयों का संचालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्यवाही में अनावश्यक विलंब से वादकारियों को परेशानी होती है, इसलिए कोर्ट की कार्यवाही नियमित और सतत रूप से चलती रहनी चाहिए ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालयों द्वारा पारित सभी आदेशों को 48 घंटे के भीतर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कार्यालयों का भ्रमण कर अभिलेखों के रख-रखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा जनहित से जुड़ी सेवाओं की स्थिति का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को समय पर और पारदर्शी सेवाएं प्रदान की जाएं। निरीक्षण में एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।