logo

जय श्रीराम" नारे पर आपत्ति राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक

दिनांक: 4 अक्टूबर 2025
स्थान: जालंधर
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने जालंधर में "जय श्रीराम" नारे को लेकर हुए विवाद पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ अध्यक्ष अरविंद मोदगिल एवं चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि जो लोग इस नारे का विरोध करते हैं, वे न केवल श्रीराम के विरोधी हैं, बल्कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता को भी बढ़ावा दे रहे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में ही कुछ तत्व इस पवित्र उद्घोष को विवाद का विषय बना रहे हैं।
परिषद ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और यदि किसी व्यक्ति के साथ अन्याय हुआ है, तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने समाज से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर इसकी कठोर निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि ऐसे असामाजिक व्यक्तियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। परिषद के चंडीगढ़ सह मंत्री पंकज शर्मा एवं उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू ने कहा कि भगवान श्रीराम भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रतीक हैं। "जय श्रीराम" का उद्घोष न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है।

17
255 views