मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना में सर्वाधिक नकद वसूली करने पर भूमि विकास बैंक सीकर राज्य स्तर पर सम्मानित
सीकर।राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लि०, जयपुर की 61वीं वार्षिक साधारण सभा अपेक्स बैंक के सभागार में आयोजित की गई बैंक प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) श्री सन्दीप खण्डेलवाल की अध्यक्षता तथा आर.एस.एल.डी.बी. प्रबन्ध निदेशक श्री जितेन्द्र प्रसाद शर्मा की उपस्थित में आयोजित हुई। इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा की अनुपालना में लागू मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के लिये साधारण सभा में आभार व्यक्त करते हुये दीर्घकालीन साख सरंचना के लिये जीवनदायिनी बताया तथा इस अवसर पर मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इसमें सीकर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि०, को राज्य स्तर पर सर्वाधिक नकद वसूली 10.28 करोड़ कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने (द्वितीय स्थान पर जालौर 8.37 करोड, तृतीय स्थान पर राजसमंद 7.20 करोड़, चतुर्थ स्थान पर चुरू 5.66 करोड़, पंचम स्थान पर जयपुर 5.57 करोड़) व सीकर जिले के कृषकों को 13.19 करोड़ की राहत प्रदान करने पर बैंक अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, सचिव श्री विक्रम सिंह राठौड़ व लेखाकार श्री दिनेश कुमार मीणा को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।