logo

दुधारू गाय व बछड़े को लेकर बक्सर जा रहा ट्रक बूरी तरह गड्ढे में फंसी

रसड़ा (बलिया) दुधारू गाय व बछड़े को लेकर बक्सर जा रहा ट्रक शुक्रवार की मध्य रात्रि अचानक मऊ-बलिया मार्ग के नारायणपुर गांव के समीप सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में फंस गया। ट्रक के अचानक फंस जाने से मवेशी अनियंत्रित हो एक के उपर एक गिर पड़े जिसमें एक बछड़े की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पकवाइनार व रसड़ा उत्तर चौकी की पुलिस ने मवेशियों को ट्रक से बाहर निकालकर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक व मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया। दुधारू गाय व उनके बछड़ों को ट्रक में भरकर चालक ट्रक लेकर जैसे ही नारायणपुर पहुंचा तभी बारिश के बीच ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में जाकर बूरी तरह फंस गया। उसी रात आस-पास के लोग दौड़ पड़े और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर पकवाइनार पुलिस चौकी इंचार्ज शिवमूर्ति तिवारी, रसड़ा उत्तरी चौकी प्रभारी राजकेश्वर सिंह भी दल-बल के साथ पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

0
68 views