logo

पुलिस अधीक्षक बडखरा 734 में नशीले पदार्थ की खुलेआम बिक्री पर अंकुश लगाने की पहल करेगे क्या? : राजकुमार साकेत

सीधी जिले के  जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पड़खुरी  मंडल के भाजपा  महामंत्री राजकुमार साकेत  ने बताया कि  बड़खरा 734 में  स्थानीया  पुलिस के संरक्षण में    अबैध मादक पदार्थ  गांजा एवं  शरब् व  कफ सिरफ  कोरेक्स की खुले आम  बिक्री जारी है   श्री साकेत ने जिला पुलिस अधीक्षक से निरीक्षण कर खुलेआम नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है   और श्री साकते ने कहा कि जिससे  युवाओं केभविष्य को अंधकारमय  होने से बचाया जा सके

4
250 views