
फर्रूखाबाद बिल्डिंग का सेप्टिक टैंक मीथेन गैस बनने से फटा, दो की मौत, छह घायल
फर्रूखाबाद कादरी गेट क्षेत्र के मंडी रोड स्थित सातनपुर निकट पूर्व शुभेच्छा हॉस्पिटल बिल्डिंग में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बिल्डिंग परिसर में बने सेप्टिक टैंक के चोक होने से उसमें मेथेन गैस भर गई और अचानक धमाके के साथ टैंक फट गया। तेज धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर डीएम आशुतोष द्विवेदी, एसपी आरती सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, अतिरिक्त एसडीएम गजराज सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ रणविजय सिंह, 112 प्रभारी अमोद कुमार सिंह, कादरी गेट थाना प्रभारी और जहानगंज थाना अध्यक्ष राजेश राय मौजूद रहे।
फॉरेंसिक टीम, अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में कुल सात लोग घायल हुए थे, जिनमें एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनों मृतकों की पुष्टि की है।पुलिस ने बिल्डिंग के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सेप्टिक टैंक में मेथेन गैस बनने को धमाके का संभावित कारण माना जा रहा है। बताया गया कि इस बिल्डिंग में वर्तमान में सन क्लासेस नाम से एक लाइब्रेरी संचालित हो रही है, जिसके निर्देशक योगेश कुमार और रविंद्र कुमार हैं।हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।