logo

पुलिस कमिश्नर, आगरा श्री दीपक कुमार के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत ई-रिक्शा एवं ऑटो चालको

*पुलिस कमिश्नर, आगरा श्री दीपक कुमार के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन—जैसे कि ट्रैफिक रुकने पर गलत दिशा में जाना, रेड लाइट जंप करना, सिंगल रोड पर अपनी लेन छोड़कर सामने से आने वाले वाहनों की लेन को अवरूद्ध करना, क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाना आदि—के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई*

दिनांक 03.09.2025 से 03.10.2025 तक इस अभियान के अंतर्गत कुल 4663 ऑटो/ई-रिक्शा के चालान किए गए और 875 ऑटो/ई-रिक्शा सीज किए गए।

इसी अवधि में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य सभी प्रकार के वाहनों—दोपहिया, चारपहिया एवं भारी वाहन—के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 87,596 चालान और 1304 वाहन सीज किए गए।


पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना
ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश
🚨 *Aimamedia.org*🚨

0
110 views