सरिया पुलिस का सटीक प्रहार-8 किलो 335 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय व उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में सरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को धर दबोचा।
मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सामुदायिक भवन के पास फोर्ड क्लासिक कार (MH 04 GD 3812) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें गुप्त चेंबर से 08 किलो 335 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी गोविंद सिंह पिता हरिराम सा., निवासी गौरव नगर, देवास (म.प्र.) उड़ीसा से गांजा खरीदकर देवास ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी से करीब ₹3 लाख मूल्य का माल (गांजा, मोबाइल व कार) जब्त कर थाना सरिया में अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।