logo

प्रेमानंद महाराज जी की यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी की यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है ऐसी जानकारी है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले 2 दिन से पदयात्रा पर नहीं निकल रहे थे। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद दर्शन के लिए रातभर श्रद्धालु सड़क पर इंतजार कर रहे थे।

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थिगित कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से प्राप्त सूचना के आधार पर उनके स्वास्थ्य कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया है। पिछले 2 दिन से वे सुबह की पदयात्रा पर नहीं निकल रहे थे, जिनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु रातभर खड़े रहते थे। इसी बीच श्री राधे हित केलि कुंज आश्रम की ओर से सोशल मीडिया के जरिए लोगों के लिए संदेश जारी किया गया है कि महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए अगली सूचना तक पदयात्रा स्थगित कर दी गई है। लिहाजा, भक्त उनके दर्शन के लिए सड़क पर इंतजार न करेंइस खबर के बाद भक्त बेचैन और चिंतित हैं। हालांकि, श्री राधे हित केलि कुंज आश्रम की ओर से यह भी कहा गया है कि जब भी पदयात्रा दोबारा शुरू होगी, उससे पहले सूचित कर दिया जाएगा। लिहाजा, अगले समाचार तक भक्तों से अपील की गई है कि वे अभी सड़क पर इंतजार न करें।
जानकारी के लिए बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज किडनी की समस्या से ग्रसित हैं। कई बार भक्तों के सामने वे खुद इसका जिक्र कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी रोजाना डायलिसिस होती है। पिछली कई बार देखा गया है कि जब-जब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा तब-तब उनकी पदयात्रा को स्थगित कर दिया जाता था। यही कारण है कि इस बार भी स्वास्थ्य कारणों के चलते पदयात्रा को रोका है। इस खबर के बाद भक्त चिंतिंत है और अपने चहेते संत के लिए प्राथनाओं का सिलसिला कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आश्रम प्रशासन ने भी बताया कि संत महाराज की यात्रा पुन: शुरू होगी। आगामी दिनों में इसकी सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी जाएगी। भक्तों को जल्द दर्शन की उम्मीद है। लिहाजा भक्त अगली सूचना का इंतजार करें।

65
6183 views