logo

महादेव RO वाटर प्लांट का हुआ भव्य उद्घाटन

बीसलपुर। शिवशक्ति धाम कॉलोनी, निकट रामलीला मैदान में महादेव RO वाटर प्लांट का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजू राठौर, प्रदेश संगठन मंत्री भारतीय सुभाष आर्मी (उ०प्र०) ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि श्री राठौर ने रिबन काटकर प्लांट का शुभारंभ किया और स्थानीय जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के इस सराहनीय प्रयास के लिए आयोजकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल मानव जीवन की पहली आवश्यकता है और इस दिशा में ऐसे प्रयास समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।
अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और यह विश्वास जताया कि महादेव RO वाटर प्लांट आने वाले समय में बीसलपुर क्षेत्र के लोगों के लिए स्वच्छ जल की समस्या का समाधान साबित होगा।

1
35 views