logo

संगीत साधना समिति द्वारा किशोर दा की पुण्यतिथि को लेकर तैयारी की जा रही है।

संगीत साधना समिति द्वारा किशोर दा की पुण्यतिथि को लेकर तैयारी की जा रही हैं।

संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️ …
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश

किशोर कुमार की पुण्यतिथि को लेकर संगीत साधना की तैयारिया की जा रही हैं सभी गायक सदस्यों ने किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी के अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि 13 अक्टूबर को हरफन मौला कलाकार किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि है इस अवसर पर विशेष*यादें किशोर कुमार*
कार्यक्रम किया जाएगा जिस को लेकर रिहल्सल की गई हैं।इस अवसर पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के होनहार गायकों ने शानदार गीत प्रस्तुत किए जिस में रिम जिम गिरे सावन ,में शायर बदनाम,जाने जा ढूंढता फिर रहा हु तुझे, मंजिले अपनी जगह है रास्ते अपनी जगह…,
किस का रस्ता देखे,लोग कहते है में शराबी नहीं, खई के पान बनारस वाला।जैसे कई शानदार किशोर के गीत प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तिवारी ने किया

39
3361 views