logo

गणित ओलंपियाड में आरुषि सरोज प्रथम

गणित ओलंपियाड में आरुषि सरोज प्रथम

ब्लॉक रिसोर्स सेंटर पर गणित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिहार विकासखंड (प्रतापगढ़) के सभी कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालय से विद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6, 7, 8 के कुल 127 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री बंशीधर पांडे के निर्देशन में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का अवलोकन डायट प्रवक्ता श्री कमल किशोर जी ने किया। यह परीक्षा पारदर्शी, नकल विहीन एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आधुनिक तकनीकि और आई सी टी का प्रयोग किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय शेषपुर चौरास की छात्रा आरुषी सरोज ने प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय मंडल भासौं की छात्रा रागिनी ने द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय देवर हरदोपट्टी की छात्रा नैन्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संचालन में बिहार ब्लॉक के एआरपी श्री राजेश कुमार मिश्र, श्री जगतपाल व श्रीमती सबा अख्तर का विशेष योगदान रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरगंज के प्रधानाध्यापक श्री सुशील कुमार शुक्ला ने सभी परीक्षार्थियों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की।

18
1564 views