logo

हनुमान नगर में संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य पद संचलन कार्यक्रम आयोजित

आगरा। हनुमान नगर वस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान के नेतृत्व में हुआ।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें योगेन्द्र शर्मा, उमेश शर्मा, हरेंद्र सिंह, मुनेंद्र सिंह, अशोक सिकरवार, ब्रजेश शर्मा, दिनेश कुमार, अरविंद पचौरी, प्रदीप पाठक, रिंकू शर्मा, ब्रजेश बघेल, ललित, अनुज, ओमप्रकाश एवं सोनू सिकरवार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पद संचलन कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने पूर्ण अनुशासन, वेशभूषा और उत्साह के साथ संघ के आदर्शों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संघ समाज को संगठित करने और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे नगर में देशभक्ति और एकता का संदेश गूंजता रहा।

17
1598 views