logo

महाराष्ट्र बालाघाट बारिश का फिरसे कहर

महाराष्ट्र की अहिल्यानगर जिले मे पूर्वांचल प्रदेश मे फिर से बारिश का कहर बरसाने लगा है ।हवामान विभाग के नुसार और चार दिन तक बारिश मेघ गर्जना सहबरस सकता है l किसानो को सावधानी की सूचना दी है l पहले ही किसान के फसल का पूरा नुकसान हो गया है । एक महिना सलग बारिश बरसने के कारण खेती का बडा नुकसान हुआ है खेती मे होनेवाला सोयाबीन,मुग कपास, उडद सब फसल सड चुके है । लगातार बारीश के कारण सब फसल पानी मे डुबे है। किसान रोने लगा है ।उसका जीवन यापणका मार्गही कुंठीत हो गया है । इसलिये वो बहुत ही दुखी हो गया है । अभी सरकारी कार्यालय से अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे है । गाव गाव नुकसान की निरीक्षण करके किसान की नुकसान भरपाई देने के लिए सरकार की शिफारशी की जा रही है । अब देखना पडेगा सरकार हर किसान को क्या मु आवजा देगा ? या देगा नही !या किसको मिलेगा या किसको नही,ऐसा भी हो सकता है । कितने ही बार कही किसान को मिला है ।और कही किसान उपेक्षित रहे है । इसलिये किसानों ने आवाज उठाई है की l सरकार देना है तो सब लोगो को दे । अन्यथा किसी को भी ना दे। सबके लिए समानता रखे । सरकारी अधिकारी उनके चमचो का काम बेमालूम करते है lऔर जो दुर्लक्षित किसान होते है ।उनको कुछ भी नही मिलता ।इसलिये सरकार दरबार में पारदर्शी कार्य की आवश्यकता होनी चाहिये ।

0
0 views