logo

महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न, नानपारा में भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ। रिपोर्ट - शहाबुद्दीन खान

नानपारा में भारत विकास परिषद की महात्मा बुद्ध शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह नैमिष प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारियों और बहराइच शाखा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपाने संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय सदस्य संपर्क नरेश जी, नैमिष प्रांत के महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा और वित्त सचिव हरीश शाह ने स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।

नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र कांत श्रीवास्तव, सचिव उमेश चंद्र शाह और कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा मार्गदर्शक मंडल के सुरेश चंद्र शाह, प्रेम नाथ मिश्रा और गतिविधि संयोजकों को भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या डॉ. वीरांगना कांत श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य अभिलाष श्रीवास्तव, आदर्श त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, संत बहादुर वर्मा, राघवेंद्र सिंह, शशि शेखर त्रिपाठी, गगन श्रीवास्तव, विनोद सिंघानिया, पंकज सिंह, डॉ. अशोक गुप्ता, श्रीमती गीता कांत श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव ने भी शपथ ली। शोभा जायसवाल और भब्या गुप्ता भी उपस्थित थीं।

प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश दोचानिया ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों - संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के बारे में चर्चा की और समर्थ और संस्कारवान भारत के निर्माण की बात कही। इस अवसर पर बहराइच से अजय ड्रोलिया जिला समन्वयक, जेपी सक्सेना प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख, बैजनाथ रस्तोगी प्रांतीय संगठन सचिव राजेश गोयल अध्यक्ष बहराइच, सत्येंद्र निगम सचिव बहराइच और प्रियंका रावत महिला सहभागिता की गरिमा मई उपस्थित रहीं। श्री शंकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने संचालन अनुराग श्रीवास्तव व समापन महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा के सचिव उमेश चंद्र शाह ने किया।

31
2612 views