logo

जालौन 4 वं उर्स ख्वाजा मसूदे मिल्लत राफ़ाक़ती कादरी मनाया गया

जालौन उत्तर प्रदेश

मदरसा गौशिया रफ़ाक़त उलूम, बड़ी सुन्नी जामा मस्जिद जालौन में ख्वाजा मसूदे मिल्लत रफ़ाक़ती क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह का चौथा उर्स-ए-पाक बड़ी शान और रूहानी माहौल में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की और अमन, सलामती व तरक़्क़ी की दुआ मांगी।

कार्यक्रम की शुरुआत कुरआनख़ानी से हुई, इसके बाद नात-ओ-मनक़बत की महफ़िल सजाई गई। उलेमा-ए-किराम ने ख्वाजा मसूदे मिल्लत की रूहानी सेवाओं और उनकी दीनी तालीमात पर रोशनी डालते हुए कहा कि उनकी ज़िंदगी इंसानियत, मोहब्बत और अमन का पैग़ाम देती है।

पूरी मस्जिद "या ख़्वाजा मसूदे मिल्लत" के नारों से गूंज उठी। कार्यक्रम का समापन कुल शरीफ़ और सामूहिक दुआ के साथ हुआ, जिसमें मुल्क में अमन-ओ-सलामती और भाईचारे की दुआ की गई।

मुफ़्ती अज़हर हुसैन साहब. मौलाना आबिद बरकाती. हाफिज हसनैन बरकाती. नसीम अहमद रफ़ाक़ती. खलील खान रफ़ाक़ती. परवेज अहमद रफ़ाक़ती. हाजी जब्बार खान रफ़ाक़ती.
.कय्यूम रहमानी. जाफर रफ़ाक़ती. गुलाम हुसैन रफ़ाक़ती.दिने शाह राफ़ाक़ती. इशाक मंसूरी. हाजी बसीम मंसूरी बरकाती. हलीम खान.आदि लोग मौजूद रहे

17
7349 views