logo

22 वर्ष तक लड़का लड़की का कद/ हाइट बढ़ाने के कुदरत नुस्खे वैद्य कौशल

चंडीगढ़ पंचकूला 5 अक्टूबर 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा—-….*हाइट अच्छी पर्सनालिटी के लिये जरुरी है किंतु कुछ आनुवांशिक या अन्य किसी बजह के कारन हाइट नही बढ़ पाती है…तब लोग निराश हो जाते है । व्यक्ति की लंबाई बढ़ाने में सक्रिय रहने वाले ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन्स यानि एचजीएच का निर्माण कम हो जाता है।नए हार्मोन्स न बनने की वजह से लंबाई बढ़ना बंद हो जाता है।*किंतु का यह नुस्खा आपके लिये आशा की किरण बन सकता है अगर दिल लगा कर फॉलो करें तो…**पंसारी की दुकान से ये 6 चीजें ले आइये…**(1). अश्वगंधा – 200 ग्राम**(2). शतावरजड़ -100 ग्राम**(3). बादाम – 200 ग्राम**(4). शंखभस्म – 20 ग्राम**(5). प्रवालपिष्टि- 20 ग्राम**(6). बिदारीकंद -100 ग्राम*उपर दी गई चीजों को पंसारी से लाकर, कुटकर कपडछान पावडर बनाले। सुबह शाम 1-1 चम्मच 200ml दूध मे मिक्स करके खाली पेट सेवन करें।एक महीनें में परिणाम दिखना शुरू हो सकते हैं अन्यथा लगातार चालू रखें। साभार नेचुरोपैथ कौशल..।।

6
146 views