ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत 27 किलो 80 ग्राम अवैध डोडाचूरा मामले में आरोपी गिरफ्तार।
प्रतापगढ़ ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना घंटाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, उप अधीक्षक सुनील कुमार जाखड़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने 27 किलो 80 ग्राम अवैध डोडाचूरा मामले में वांछित जसपाल आंजना निवासी विरावली थाना अरनोद को गिरफ्तार कर लिया है। 2 अक्टूबर को थाना सुहागपुरा क्षेत्र में छबीलाल थानाधिकारी मय जाप्ता ने बडायला तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान श्यामलाल मीणा निवासी डोराना खेडा थाना कोटडी और अविनाश मीणा निवासी विरावली थाना अरनोद को पकड़ा था, जिनके कब्जे से 27 किलो 80 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में डोडाचूरा जसपाल आंजना से खरीदने की बात कबूली थी। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जसपाल आंजना को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें उसने दोनों आरोपियों को डोडाचूरा उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।