logo

चेम्बूर साहू तेली समाज द्वारा माता की चौकी से भक्तिमय हुआ पुरा परिसर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के पावन पर्व पर चेम्बूर साहू तेली समाज द्वारा

चेम्बूर साहू तेली समाज द्वारा माता की चौकी से भक्तिमय हुआ पुरा परिसर,

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के पावन पर्व पर चेम्बूर साहू तेली समाज द्वारा माता की चौकी व महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए व महाप्रसाद का लाभ उठाये, मातारानी की चौकी से वाशी नाका का पूरा परिसर जय माता दी के जयकारे से गूंज उठा, पुरुष महिला,बच्चे सभी ने माता की चौकी का आनंद उठाया,
चेम्बूर साहू तेली समाज के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि माता की चौकी का दर्शन करने के लिए मुम्बई की तमाम संस्थाओं के लोग पधारे और मातारानी से आशीर्वाद लिए,
जिसमे साहू तेली विकास मंच-मुंबई के अध्यक्ष श्री एस पी गुप्ता जी का आगमन हुआ, माताजी का आशीर्वाद लेने के पश्चात शाल और पुष्पगुच्छ से श्री एस पी गुप्ता जी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अविनाश गुप्ता,एवं कमेटी के सभी तत्पर पदाधिकारियों का योगदान रहा जिसमे राधेश्याम गुप्ता,गज्जू गुप्ता,दीपक गुप्ता,राजू गुप्ता इत्यादि मुख्य रहे

20
5615 views