logo

वेगास दीप महोत्सव 2025 – पहला दिन ऐतिहासिक आयोजन का सफलता पूर्वक आयोजन सागर राधेलाल साहू मध्य प्रदेश के जिला सागर में नगर सागर के अंतर्गत तारीख 4 अक

वेगास दीप महोत्सव 2025 – पहला दिन ऐतिहासिक आयोजन का सफलता पूर्वक आयोजन

सागर राधेलाल साहू

मध्य प्रदेश के जिला सागर में नगर सागर के अंतर्गत तारीख 4 अक्टूबर 2025 स्थान सिटी स्टेडियम, सागर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और लोकल से ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित वेगास दीप महोत्सव 2025 का पहला दिन बेहद सफल और ऐतिहासिक रहा। इस आयोजन में लगभग 80–90 महिला उद्यमियों ने सहभागिता की और अपने-अपने उत्पाद एवं हुनर का प्रदर्शन किया।दिनभर हुए मुख्य आयोजन के आकर्षण में मेहँदी प्रतियोगिता थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता डांस एवं सिंगिंग प्रतियोगिता आकर्षक फ़ैशन शो (करवा चौथ थीम पर आधारित) 4 मेकओवर पार्टिसिपेशन उद्घाटन समारोह का शुभारंभ रिबन काटकर डॉ. रितु जायसवाल जी ने कियागणेश । पूजन – मनीषा मिश्रा, पूनम साहू एवं डॉ. प्रतिभा खरे द्वारा संपन्न किया गया। आयोजन में विशेष उपस्थिति विदिशा एवं भोपाल से पधारी उद्यमी – साधना सोनी, साधना अग्रवाल, मीना जी की रही। कार्यक्रम का संचालन वंदना गुप्ता एवं आर्या पांडेय द्वारा किया गया। शानदार एंकरिंग वेगास अध्यक्ष श्रीमती पूजा गोयल ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल महिला उद्यमियों के लिए एक मजबूत प्लेटफ़ॉर्म साबित हुआ, बल्कि शहरवासियों के लिए भी सांस्कृतिक और उत्साहपूर्ण वातावरण लेकर आया। 5 अक्टूबर को दीप महोत्सव का दूसरा दिन और भी अधिक आकर्षक एवं विविधतापूर्ण कार्यक्रमों से भरा होगा।

7
2864 views