श्योपुर जिले में कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस कफ सिरप पर प्रतिबंध, एडवाइजरी जारी
✍️श्योपुर✍️ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने जिले के सभी नागरिकों, अभिभावकों, एवं चिकित्सकों से अपील की है कि वे कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस कफ सिरप का उपयोग या वितरण न करें। यदि कहीं इन दवाओं की बिक्री पाई जाती है तो संबंधित मेडिकल स्टोर या व्यक्ति पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार श्योपुर जिला प्रशासन द्वारा कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध दवा की जानकारी तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दें तथा इसका सेवन न करें।