logo

कोसी फिर उफान पर, बीरपुर बैराज का डीएम-एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण — प्रशासन अलर्ट, जनता से सतर्क रहने की अपील


संवाददाता: मेराज, सुपौल

सुपौल: नेपाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी एक बार फिर उफान पर है। बीरपुर स्थित कोसी बैराज पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी सुपौल और पुलिस अधीक्षक सुपौल ने कोसी बैराज का संयुक्त निरीक्षण किया, ताकि मौजूदा परिस्थिति का आकलन किया जा सके और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां सुनिश्चित की जा सकें।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैराज के सभी गेटों की स्थिति, जलप्रवाह, सुरक्षा व्यवस्था और इंजीनियरिंग टीम की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। डीएम सुपौल ने आम लोगों से अपील की कि वे बैराज इंजीनियरों और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अफवाहों से बचें और नदी किनारे या निचले इलाकों में न जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा स्थानीय बचाव दल को तैयार रखा गया है।

हालांकि, स्थानीय लोगों और बाढ़ पीड़ितों के मन में एक बड़ा सवाल वर्षो से अब भी बना हुआ है — “हर साल बिहार बाढ़ से जान और माल का नुकसान झेलता है, लेकिन सरकार स्थायी समाधान क्यों नहीं खोजती?” आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक युग में भी कोसी की त्रासदी आज तक एक अनसुलझी चुनौती बनी हुई है।

बीरपुर सहित सुपौल, निर्मली, मरौना और सिमराही क्षेत्र में नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। कोसी का यह उफान एक बार फिर बिहार की पुरानी पीड़ा को ताजा कर रहा है — “सदी की सबसे अनियंत्रित नदी” अब फिर रौद्र रूप में है।

38
5784 views