logo

UP: सहारनपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल

Saharanpur News: हथिनीकुंड चौकी मार्ग पर पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो को पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश फरार हो गया।मिर्जापुर पुलिस ने शनिवार रात रायपुर-हथिनीकुंड मार्ग पर मुठभेड़ में घायल होने पर दो बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश फैजान निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ और दिलशाद निवासी गांव मक्खनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट एसएन वैभव पांडे ने बताया कि तीन बदमाश बाइक रेहडे़ पर सवार होकर ग्राम खेड़ी मुस्तकम के पास चोरी करने जा रहे थे। चेकिंग के दौरान हथिनीकुंड चौकी पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, जिस पर ये फायरिंग करते हुए भागने लगे।

पुलिस के पीछा करने के दौरान रेहड़ा पलटने पर बदमाशों ने फिर से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश टांग में गोली लगने पर घायल होकर गिर पड़े। इनका एक साथी भाग गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो खोखा, तीन कारतूस, मोटरसाइकिल रेहड़ा, ऑक्सीजन सिलिंडर, एलपीजी सिलिंडर, गैस कटर मशीन और चोरी करने के अन्य सामान बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि भागे हुए बदमाश की तलाश में दबिश दी जा रही है।

11
487 views