यह हैं भारतीय सेना की टुकड़ी, जो United Nations Peacekeeping Force के तौर पर DR Congo में तैनात है.
यह हैं भारतीय सेना की टुकड़ी, जो United Nations Peacekeeping Force के तौर पर DR Congo में तैनात है.
Congo के बेहद कठिन Terrain के लिए हमारी सेना JSW-Gecko का ATOR N1200 Specialist Mobility Vehicle इस्तेमाल करती है.
और यह एक भारतीय कंपनी है, जो चंडीगढ़ में स्थित है. JSW जिंदल Group की कंपनी है, जिसने JSW-Gecko नाम से एक नया वेंचर बनाया है, जो Defence Vehicle बनाता है.
इस Vehicle की UN और अन्य देशों की सेनाओं के बीच अच्छी खासी demand है. भारतीय सेना ने ही 250 करोड़ रूपए का order दिया है JSW को.